झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Palamu Crime News: ईंट भट्ठा कारोबारी की हत्या, जांच करने गई पुलिस पर ग्रामीणों का पथराव - पलामू में अपराध

पलामू में हत्या से इलाके में सनसनी है. छतरपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ईंट भट्ठा कारोबारी की हत्या की जांच कर रही है.

Murder in Palamu Criminals shot dead brick kiln businessman
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 24, 2023, 6:41 AM IST

Updated : Apr 24, 2023, 7:00 AM IST

पलामूः जिला के छतरपुर थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ईंट भट्ठा कारोबारी मिथिलेश यादव (40 वर्ष) के सिर में गोली मारी गई है. इस घटना की जांच करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया और जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में नेशनल हाइवे 98 को जाम कर दिया.

इसे भी पढ़ें- Crime News Seraikela: बेइज्जती का बदला लेने के लिए कत्ल, शिकंजे में आरोपी

पलामू में कारोबारी की हत्या के बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ है और पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में ईंट भट्ठा कारोबार में आपसी रंजिश के कारण हत्या की बात कही जा रही है. मिथिलेश यादव छतरपुर थाना के तुकतुका गांव के रहना वाला था.

पलामू में फायरिंग की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मिथिलेश यादव रविवार रात पेट्रोल पंप में कुछ काम से गया था और छतरपुर थाना के सिलदाग पंचायत के अपग्रेड स्कूल की तरफ बाइक से जा रहा था, इसी दौरान वो इस मोड़ पर चाय पीने के लिए रूक गया. इसी क्रम में पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उन्हें सिर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े लेकिन जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

ईंट भट्ठा कारोबारी की हत्या की जानकारी मिलने के बाद छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार और सब इंस्पेक्टर प्रियरंजन के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस को देख ग्रामीण भड़क गए और उनपर पथराव कर दिया. इस पथराव में कुछ जवानों को चोट भी लगी जबकि पुलिस की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है.

छतरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात निकलकर सामने आई है कि आपसी रंजिश में हत्या हुई है. मिथिलेश यादव छतरपुर थाना के डाली के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ पार्टनरशिप में ईंट का कारोबार करता था. कोरोना काल में पार्टनर की मौत हो गई थी. थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि परिजनों के अनुसार पार्टनर के बेटे के साथ मिथिलेश यादव का विवाद चल रहा था, इसी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है, दोनों के बीच पैसे के लेनदेन का विवाद था. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है और कई इलाके में छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Apr 24, 2023, 7:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details