पलामू: जिले के मुख्यालय मेदनीनगर नगर निगम क्षेत्र के खाली जमीन पर पीपीपी मोड पर बाजार बनाया जाएगा. इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया है. मंगलवार को टाउन हॉल में नगर निगम बोर्ड की बैठक हुई. बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव को पारित किया गया. इस दौरान बाजार को विकसित करने के लिए खाली जमीन पर पीपीपी मोड पर दुकानें बनाने का निर्णय लिया गया.
पलामू: नगर निगम बोर्ड की बैठक, खाली जमीन पर मार्केट बनाने का निर्णय - नगर निगम के खाली जमीन पर मार्केट
पलामू के टाउन हॉल में नगर निगम बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में मेदनीनगर नगर निगम के खाली जमीन पर बाजार बनाने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्ड में कैंप लगाया जाएगा.
ये भी पढ़े-जैप और नवनियुक्त होमगार्ड्स का आंदोलन 8वें दिन भी जारी, सरकार से नहीं मिल रहा कोई रिस्पॉन्स
बैठक में नगर निगम क्षेत्र में पांच जिम खोला जाएगा. जिम जीएलए कॉलेज, चैनपुर, हवाई अड्डा और अन्य दो इलाकों में खोला जाएगा. बैठक में मेयर अरुणा शंकर, डिप्टी मेयर मंगल सिंह, नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद, सहायक नगर आयुक्त शैलेश कुमार मौजूद थे.
आवास योजना के लिए हर वार्ड में लगेगा कैंप
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्ड में कैंप लगेगा. इसके माध्यम से आवास योजना का लाभ दिया जाएगा. आवास विवाद को लेकर वार्ड 3 की आयुक्त और लोग बोर्ड बैठक के बाहर धरने पर बैठे थे. बाद में मेयर, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त के समझाने के बाद सभी धरना से हटे. सभी वार्डो में कैंप लगा कर 30 अक्टूबर तक लाभुको के चयन पर फैसला हुआ.