पलामू:जिले मेंप्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद वीडी राम ने कहा कि किसान कानून से फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य और मंडी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इससे किसान और मंडी दोनों को ही फायदा होने वाला है.
किसान कानून से न्यूनतम समर्थन मूल्य और मंडी पर नहीं पड़ेगा असर, किसानों को होगा लाभ: वीडी राम
पलामू जिले में शनिवार को किसान कानून को लेकर सांसद वीडी राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य और मंडी पर इस कानून का कोई असर नहीं पड़ेगा, जबकि इससे किसानों को लाभ मिलेगा.
किसान कानून को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस
किसानों को बंधन से मिलेगी आजादी
पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि कृषि सुधार विधेयक पारित होने से दशकों तक बंधन में बंधे किसानों को आजादी मिलेगी. कर्ज का बोझ उनका कम होगा उनका इंटर स्टेट उनका व्यपार शुरू होगा. मौके पर भाजपा के प्रदेश मंत्री विवेक भवानी सिंह, प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, जिला अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम नारायण दुबे, प्रेम सिंह, विनोद सिंह मौजूद रहे.