पलामूः जिले के पाटन थाना क्षेत्र में एक घर से पहले बेटे की अर्थी निकली उसके अगले ही दिन मां की भी मौत हो गई. दोनों की मौत सांप के काटने से हुई. मां-बेटे की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः'जहर' से मजाक पड़ा महंगा! सांप के डंसने से बुजुर्ग की मौत
दरअसल पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के सतन टोला में गुरुवार की रात घर के बाहर सोई हुई महिला अमीना बीबी को जहरीले सांप ने डंस लिया. सांप ने वहीं सोये हुए महिला के 15 साल के बेटे अल्ताफ को भी डंस लिया. बताया जा रहा है कि गर्मी और उमस की वजह से दोनों मां-बेटे घर के बाहर सोये हुए थे. उसी वक्त ये हादसा हुआ.
सांप के काटने के बाद दोनों ने शोर मचाया. जिसके बाद ग्रामीण वहीं जमा हुए. ग्रामीणों ने सांप को मार डाला. दोनों को इलाज के लिए सतबरवा थाना क्षेत्र के तूम्बागाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में शुक्रवार को बेटे अल्ताफ की मौत हो गई. अभी घर वाले बेटे की मौत के सदमे से उबरे भी नहीं थे कि शनिवार को मां अमीना बीबी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. 24 घंटे के अंतराल में एक घर से दो जनाजा निकला.
महिला अमीना बीबी के पति मोहम्मद कुदुस दोस्त पांवरिया का काम करते हैं. पांवरिया समुदाय के लोग किसी समारोह में गीत को गाते हैं जिससे उन्हें आमदनी होती है. मोहम्मद कुदुस ने बताया कि मां-बेटे से कुछ दूरी पर ही वो भी सोये हुए थे, सांप उनके बगल से गुजरा था.