झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तालाब से मां-बेटे का शव बरामद, पति पर लगा दहेज के लिए हत्या का आरोप - dead body found from pond

पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के नौडीहा में तालाब से मां-बेटे का शव बरामद किया गया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला के पति पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगने के बाद पुलिस ने महिला के पति शाहजंहा को गिरफ्तार कर लिया है.

शव बरामद

By

Published : Oct 4, 2019, 9:27 PM IST

पलामू: जिले के मनातू थाना क्षेत्र के नौडीहा में तालाब से मां-बेटे का शव बरामद किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि शहीदा और उसके बेटे की हत्या कर तालाब में शव को फेंका गया है. वहीं, मृतका के पति पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

तालाब से मां-बेटे का शव बरामद


जानकारी के अनुसार, शहीदा की शादी 2013 में शाहजंहा अंसारी के साथ हुई थी. मृतका के पिता सुल्तान अंसारी ने शाहिदा के पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया. सुल्तान अंसारी ने मनातू थाना को आवेदन भी दिया है. जिसके बाद पुलिस ने शाहजंहा अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:-शहीद जवानों के प्रति सीएम रघुवर दास ने जताया शोक, कहा- नक्सली लड़ रहे हैं झारखंड में आखिरी लड़ाई

सुल्तान अंसारी ने बताया कि दो दिनों पहले भी उन्हें फोन कर बेटी को जान मारने की धमकी दी गई थी. इतना ही नहीं वह लगातार दहेज की मांग कर रहा था. अंसारी ने बताया कि कुछ दिन पहले भी दहेज को लेकर सामाजिक पंचायत बैठी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details