झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रडार पर खतरनाक माओवादियों के 3 दस्ते, पुलिस का दावा सुधाकरण के जाने के बाद नेतृत्व संकट से जूझ रहे माओवादी - पलामू न्यूज

पलामू रेंज में माओवादियों के तीन दस्ते को सुरक्षाबलों ने रडार पर लिया है. तीनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कार्य योजना तैयार की गई है. तीनों दस्ते झारखंड छत्तीसगढ़ बॉर्डर, झारखंड बिहार बॉर्डर और लातेहार के इलाके में सक्रिय हैं.

पुलिस के रडार पर माओवादी दस्ते.

By

Published : Mar 2, 2019, 7:08 PM IST


पलामू: पलामू रेंज में माओवादियों के तीन दस्ते को सुरक्षाबलों ने रडार पर लिया है. तीनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कार्य योजना तैयार की गई है. तीनों दस्ते झारखंड छत्तीसगढ़ बॉर्डर, झारखंड बिहार बॉर्डर और लातेहार के इलाके में सक्रिय है.

पुलिस के रडार पर माओवादी दस्ते.

दरअसल, सुरक्षाबल इन तीनों दस्ते और उनके टॉप कमांडर के खिलाफ हर मोर्चे पर कार्रवाई कर रहे हैं. इस पर पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने कहा कि नक्सली कमजोर हो गए हैं. खत्म नही हुए हैं. पुलिस और सुरक्षाबल बचे हुए तीन दस्तों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि लातेहार में रविन्द्र गंझू, छोटू खरवार, गढ़वा में बलराम, मृत्युंजय भुइयां और पलामू पुलिस ने चिन्हित किया है. पुलिस ने ये भी दावा किया है सुधाकरण के जाने के बाद उनका नेतृत्व संकट से जूझ रहा है. इस वक्त वो कमजोर हो गए हैं और ऐसे में उनपर दबाव बनाना आसान हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details