झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में 300 से अधिक जवानों को लगाई गई वैक्सीन, अब तक चार हजार से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन - पलामू में नक्सल विरोधी अभियान

पलामू जिले में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात जवानों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है. इस कड़ी में बुधवार को पलामू में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात 300 से अधिक जवानों को वैक्सीन लगाई गई है.

Breaking News

By

Published : Feb 3, 2021, 3:18 PM IST

पलामू: जिले में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात जवानों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है. इस कड़ी में फिलहाल सीआरपीएफ के 134 वीं बटालियन और पलामू पुलिस के जवानों को वैक्सीन लगाई जा रही है. बुधवार को पलामू में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात 300 से अधिक जवानों को वैक्सीन लगाई गई है. सीआरपीएफ 134 बटालियन के 70 जवानों को वैक्सीन लगाई गई है. सभी जवान नक्सल विरोधी अभियान में तैनात हैं. वैक्सीन लेने के बाद सभी को ऑब्जर्वेशन में रखा गया. कोरोना काल मे सभी जवानों ने फ्रंटलाइन पर काम किया था.

ये भी पढ़ें-सीएम सोरेन ने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ की बैठक, लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी


पलामू में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात 400 से अधिक जवान कोविड पॉजिटिव हुए थे. बुधवार को मेदिनीराय राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 200 , सदर उपस्वाथ्य केंद्र 100 जबकि हरिहरगंज में 100 जवानों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया था। समाचार लिखे जाने तक 300 से अधिक को वैक्सीन दिया जा चुका था. सीआरपीएफ 134 बटालियन के कमांडेंट एडी शर्मा और पलामू एसपी संजीव कुमार ने आम लोगों से वैक्सीन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि वैक्सीन जवानों के लिए बेहतर है. कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी है. पलामू में अभी तक 4335 से अधिक लोगों को कोविड 19 की वैक्सीन लगी है. कोविड वैक्सीनेशन मामले में पलामू सबसे आगे चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details