पलामूः जिले के चियांकी हवाई अड्डा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा झारखंड की बीजेपी सरकार के लिए भाग्यशाली रहा है. गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी की चियांकि की सभा के बाद झारखंड के हर चुनाव में बीजेपी को सफलता मिली है.
पलामू के चियांकी हवाई अड्डा पर 25 नवंबर को होगी मोदी की जनसभा, हर चुनाव के लिए भाग्यशाली रही है यहां की रैली - Assembly Election Campaign
पलामू के चियांकी हवाई अड्डा में आने वाली 25 तारीख को पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा करने वाले हैं. ऐसा रिकॉर्ड रहा है कि पीएम की चियांकि सभा के बाद झारखंड की बीजेपी सरकार का परचम हमेशा लहराया है.
इस सिलसिले में 25 नवंबर को नरेंद्र मोदी एक बार फिर चियांकी हवाई अड्डा पर सभा करने वाले हैं. सभा को लेकर बीजेपी में काफी उत्साह है. यह सिलसिला 2014 में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान पलामू से शुरू हुआ था जिसके बाद चियांकी हवाई अड्डा पर नरेंद्र मोदी ने पहली जनसभा की थी. जनसभा के बाद बीजेपी को झारखंड में 12 में से 10 सीटें मिली थी. वहीं, 2015 के विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत भी पलामू के चियांकी हवाई अड्डा से ही शुरू हुई और झारखंड में बीजेपी की सरकार बनी थी.
बता दें कि नरेंद्र मोदी पलामू के चियांकी हवाई अड्डा पर करीब एक घंटा तक रहेंगे. नरेंद्र मोदी 11:30 में पलामू पंहुचेंगे और 12:20 तक रहेंगे. सभा में करीब एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है.