झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: कोरोना वायरस को लेकर किया गया मॉक ड्रिल, जल्द ही ग्रामीण भागों में भी होगा - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस को लेकर पलामू के शहरी क्षेत्र में मॉक ड्रील हुआ. वहीं, बेस एरिया के तीन किलोमीटर का दायरा सील किया गया था. साथ ही सात किलोमीटर के दायरे में स्वास्थ्यकर्मी तैनात थे. वहीं, डीसी ने बताया कि एक मॉक ड्रिल ग्रामीण क्षेत्र में भी होगा.

Mock drill in Palamu over Corona virus
पलामू में कोरोना वायरस को लेकर हुआ मॉक ड्रील

By

Published : Apr 8, 2020, 8:45 AM IST

पलामू: कोरोना वायरस को लेकर जिले में मंगलवार की रात मॉक ड्रिल किया गया, जिसमें 56 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भाग लिया. इस दौरान कोरोना मरीज के चिन्हित होने के बाद उस इलाके में प्रशासनिक कदम का पूर्वाभ्यास किया गया.

पलामू जिला प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के चियांकि में डीएवी स्कूल को बेस कैंप बनाया गया था. जिस जगह को बेस कैंप माना गया था, उसके 200 मीटर के दायरे में सारी चीजों को सैनिटाइज किया गया, जबकि तीन किलोमीटर के दायरे को पूरी तरह सील किया गया. वहीं, 7 किलोमीटर के दायरे में स्वाथ्यकर्मियों को तैनात कर एक-एक व्यक्ति से स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया.

ये भी पढ़ें- बिरसा मुंडा चिड़ियाघर के सभी कर्मचारियों का दोबारा होगा टेस्ट, नेशनल जू अथॉरिटी ने दिया निर्देश

मॉक ड्रिल के दौरान संभावित कोरोना मरीज को अस्पताल ले जाने, स्वास्थ्य सुविधा के बारे में अभ्यास किया गया. इस दौरान पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, एसपी अजय लिंडा, नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद समेत जिले के सभी टॉप अधिकारी मौजूद थे.

पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदा के समय उत्पन्न होने वाली स्थिति का आकलन किया गया. उन्होंने बताया कि यह मॉक ड्रिल शहरी क्षेत्र में हुआ है जबकि एक मॉक ड्रिल ग्रामीण क्षेत्र में भी होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details