झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में मोबाइल वैक्सीनेशन की हुई शुरुआत, लक्ष्य पूरा करने के लिए बनाई गई 63 टीमें - second wave of corona

कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर होते जा रही है. देश के सभी जगहों पर वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी लाई गई है. पलामू में गली मोहल्ला और ग्रामीण क्षेत्रों में 45 वर्ष अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए मोबाइल वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई.

mobile-vaccination-started-in-palamu
मोबाइल वैक्सीनेशन रथ

By

Published : Jun 1, 2021, 10:51 PM IST

पलामू:जिले में मंगलवार से मोबाइल वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. मोबाइल वैक्सीनेशन के लिए पलामू में 63 टीमें बनाई गई है. पलामू के गली मोहल्ला और ग्रामीण क्षेत्रों में यह टीम जाएगी और 45 वर्ष अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाएगी. पलामू डीसी शशि रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से मोबाइल वैक्सीनेशन रथ को रवाना किया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव और डीपीएम दीपक कुमार मौजूद थे.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढे़ं: पलामू में दो दिनों का स्पेशल वैक्सीन ड्राइव, खास गांव के लोग नहीं आ रहे वैक्सीन लेने


ईटीवी भारत को डीसी शशि रंजन ने बताया कि मोबाइल वैक्सीनेशन के माध्यम से पलामू में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, पलामू के सभी सीएचसी और पीएचसी से भी मोबाइल वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है, जिले में एक से पांच जून तक कोविड-19 वैक्सीनेशन का स्पेशल ड्राइव शुरू हुआ है, इसके तहत गांव-गांव में कैंप लगाकर 45 वर्ष अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. डीसी ने सभी लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details