पलामूः मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी मंगलवार को पलामू दौरे पर पहुंचे थे. हुसैनाबाद के दौरे के बाद उन्होंने जिले के सभी खंड विकास पदाधिकारी के साथ देर शाम तक बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि 2018-19 के तहत मनरेगा की योजनाओं को 31 मार्च तक हर हाल में पूरा कराया जाए.
मनरेगा आयुक्त पलामू पहुंचे, अफसरों से ली जानकारी - मनरेगा आयुक्त
मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी मंगलवार को पलामू दौरे पर पहुंचे थे. हुसैनाबाद के दौरे के बाद उन्होंने जिले के सभी खंड विकास पदाधिकारी के साथ देर शाम तक बैठक की.
मनरेगा आयुक्त पलामू पहुंचे
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: ETV BHARAT के कैमरे में कैद हुआ अंगैया गांव के ODF का झूठ, कई घरों में नहीं बना शौचालय
त्रिपाठी ने बारिश के पानी को रोकने के लिए समृद्धि योजना से खेत की मेड़बंदी करने का निर्देश दिया. उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधरोपण की घेराबंदी कराने और कामों के का भुगतान समेत अन्य काम 15 दिनों में निपटाने के निर्देश दिए. बैठक में डीडीसी शेखर जमुआर समेत कई लोग मौजूद थे.