पलामू: डॉक्टर और स्वाथ्य कर्मियों की पिटाई के विरोध में सोमवार को एमएमसीएच के डॉक्टर और स्वाथ्यकर्मी हड़ताल पर रहे. डॉक्टर और स्वाथ्य कर्मियों ने MMCH में करीब तीन घंटे तक ओपीडी सेवा ठप रखी. शनिवार की देर रात डायरिया पीड़ित एक महिला की इलाज के क्रम मौत हो गई थी, जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने मौके पर मौजूद डॉक्टर और स्वाथ्य कर्मियों की पिटाई कर दी थी. इस दौरान करीब चार घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला.
पिटाई के विरोध में हड़ताल पर रहे MMCH के डॉक्टर, पुलिस बल की तैनाती की कर रहे मांग
एमएमसीएच के डॉक्टर और स्वाथ्यकर्मी तीन घंटे तक हड़ताल पर रहे. इस दौरान ओपीडी सेवा बंद रही. शनिवार की रात मरीज के परिजानों ने डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट की थी.
ये भी पढ़ें-MMCH पर दलाल हावी, कार्रवाई करने में एसोसिएट प्रोफेसर को लगता है डर!
प्रशासनिक अधिकारियों के हतक्षेप के बाद डॉक्टर वापस काम पर लौटे. सोमवार एमएमसीएच के डॉक्टरों ने बैठक की, जिसके बाद सभी ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया. डॉक्टरों ने मिलकर स्वाथ्य सेवा ठप करवा दी, इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवा चालू रही. एमएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर डीके सिंह ने कहा कि डॉक्टरों के साथ मारपीट के विरोध में सभी हड़ताल पर गए थे, जनहित को देखते हुए सभी काम पर वापस लौटे आए हैं. उन्होंने बताया कि एमएमसीएच के डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना दुखद है, मरीज के साथ 20 से 25 अटेंडेंट पहुंचते हैं. डॉ डीके सिंह ने कहा कि अगर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हुए तो डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं.