पलामू: हुसैनाबद से एनसीपी विधायक सह पूर्व मंत्री कमलेश सिंह ने कोविड टेस्ट पर सवाल उठाया है. मामले में वे सीएम और स्वाथ्य मंत्री को पत्र लिखेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों का जीवन अमूल्य है, उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लोग 24 घंटे में ठीक हो रहे हैं. जांच में कहीं न कहीं लापरवाही बरती जा रही है.
विधायक कमलेश सिंह ने कोरोना टेस्ट पर उठाया सवाल, कहा- सीएम को लिखेंगे पत्र
विधायक सह पूर्व मंत्री कमलेश सिंह ने कोविड टेस्ट पर सवाल उठाया है. उन्होंने इस मामले को लेकर सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखने की बात कही है.
भगत सिंह कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी
विधायक कमलेश सिंह शहीद भगत सिंह कॉलेज की शासी निकाय की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद के इलाके को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है. शहीद भगत सिंह कॉलेज में छात्रों का नामांकन आधे सीटों से कम हुआ है. कॉलेज में छात्रों के लिए सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी. करीब 08 वर्षों के बाद भगत सिंह कॉलेज की शासी निकाय का गठन हुआ है. इस शासी निकाय की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.