पलामूः जिले के हुसैनाबाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के भवन का मामला विधानसभा में उठेगा. झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत तीन सितंबर से हुई है. हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह पूरे मामले को विधानसभा में उठाने वाले हैं. सोमवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के भवन का छज्जा टूट कर नीचे गिर गया था. इस घटना में स्कूल में पढ़ाई करने वाली आधा दर्जन छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई. सभी को इलाज के लिए स्थानीय हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सभी को MMCH रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ेंःझारखंड में ओबीसी को मिले 50% आरक्षण, अंबा प्रसाद ने सदन में उठाई आवाज
दुर्भाग्यपूर्ण घटना
पूरे मामले पर बोलते हुए हुसैनाबाद के स्थानीय विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दो महीना पहले यह भवन बनकर तैयार हुआ है और छज्जा टूट कर गिर गया. विधायक ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा है कि इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि भवन के निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है. भवन का निर्माण करने वाली कंपनी और इंजीनियरों ने इसके निर्माण में लापरवाही बरती है.