झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा में उठेगा हुसैनाबाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का मामला, बालकनी टूटने से 6 छात्राएं हुई थी जख्मी - विधायक कमलेश सिंह

हुसैनाबाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भवन का छज्जा गिरने की घटना को विधानसभा में उठाया जाएगा. विधायक कमलेश सिंह इसे विधानसभा में उठाएंगे. विधायक कहना है कि करोड़ों की लागत से बने भवन में अनियमितता बरती गई है.

mla kamlesh singh will raise hussainabad kasturba gandhi residential school issues in jharkhand assembly
विधानसभा में उठेगा हुसैनाबाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का मामला

By

Published : Sep 7, 2021, 10:51 AM IST

पलामूः जिले के हुसैनाबाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के भवन का मामला विधानसभा में उठेगा. झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत तीन सितंबर से हुई है. हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह पूरे मामले को विधानसभा में उठाने वाले हैं. सोमवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के भवन का छज्जा टूट कर नीचे गिर गया था. इस घटना में स्कूल में पढ़ाई करने वाली आधा दर्जन छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई. सभी को इलाज के लिए स्थानीय हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सभी को MMCH रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ेंःझारखंड में ओबीसी को मिले 50% आरक्षण, अंबा प्रसाद ने सदन में उठाई आवाज

दुर्भाग्यपूर्ण घटना

पूरे मामले पर बोलते हुए हुसैनाबाद के स्थानीय विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दो महीना पहले यह भवन बनकर तैयार हुआ है और छज्जा टूट कर गिर गया. विधायक ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा है कि इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि भवन के निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है. भवन का निर्माण करने वाली कंपनी और इंजीनियरों ने इसके निर्माण में लापरवाही बरती है.

विधानसभा में उठाएंगे मामला

विधायक ने कहा है कि पूरे मामले को विधानसभा में उठाएंगे. भवन निर्माण करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी और दोषी इंजीनियरों को बर्खास्त करने की मांग करेंगे. एक करोड़ 40 लाख की लागत से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का भवन बनकर तैयार हुआ है. विधायक ने कहा कि पूरी राशि भवन बनाने वाली कंपनी और इंजीनियरों से वसूलने की जरूरत है.

कपड़े सुखाने के दौरान हुआ था हादसा

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हुसैनाबाद में सोमवार को दसवीं की छात्रा पढ़ाई कर रही थी. इसी क्रम में लंच के दौरान को छात्राएं कपड़े सुखाने के जैसे ही बालकनी में गई. वह टूट काट गिर गया. इस घटना में शोभा कुमारी, कुसुम कुमारी, कविता कुमारी, मीरा कुमारी, प्रियंका कुमारी और सरस्वती कुमारी जख्मी हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details