झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोले विधायक कमेलश सिंह, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में नहीं जाते विभागों के अधिकारी - पलामू न्यूज

पलामू में विधायक कमेलश सिंह(MLA Kamlesh Singh) ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अधिकारी रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पलामू में बिजली विभाग की तरफ से लूट मची है. वहीं 10 हजार क्विंटल अनाज का घोटाला हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 21, 2022, 5:05 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 5:14 PM IST

पलामूः पूरे राज्य में सरकार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार अभियान चल रहा है. इस अभियान के दौरान विभागों के प्रमुख कार्यक्रमों में भाग नहीं ले रहे हैं. यह बात एनसीपी विधायक कमलेश सिंह ने कही(MLA Kamlesh Singh on departments officers). उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पंहुचाने के लिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार अभियान चला रही है, लेकिन इसमें कई विभागों के अधिकारी रुचि नहीं दिखा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः पलामू में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, लाभुकों को कई योजनाओं की सौगात

अधिकारी नहीं दिखाते रुचिः उन्होंने कहा कि हैदरनगर में आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान एक बिजली मिस्त्री मौजूद था, जो बिजली विभाग का नेतृत्व कर रहा था. यह बेहद ही गंभीर मामला है. अधिकारी रुचि नहीं दिखा रहे हैं. मामले में आदेश जारी होने की जरूरत है ताकि अधिकारी कैंपों में मौजूद रहे. सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है लेकिन अधिकारियों को संवेदनशील होने की जरूरत है. विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि बिजली विभाग की नोडल एजेंसी मीटर लगाने के नाम पर लोगों को ठग रही है. कई घरों में दो दो मीटर लगाया गया है. दोगुना बिल वसूला जा रहा है. मामले में विभाग संज्ञान नहीं लेता है तो वे पूरे मामले को विधानसभा में उठाएंगे.

कमलेश सिंह, विधायक
पलामू में हुआ है अनाज घोटाला, स्कूल मरम्मत के नाम पर हुई है लूटः विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि पलामू में करीब 10 हजार क्विंटल का अनाज घोटाला हुआ है. यह घोटाला 2021 में हुआ है. मामले में जांच कमेटी का गठन हुआ है लेकिन जांच सही से नहीं हो रही है. वहीं जिलों में स्कूल मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति हुई है. दोनों मामले में कार्रवाई नही होने पर वे आंदोलन करेंगे और मामले को विधानसभा में उठाएंगे. उन्होंने कहा कि मेदिनीनगर के खास महाल जमीन को फ्री होल्ड करने की आवाज उठाई जाती है, लेकिन होता नहीं है. इलाके को फ्रीहोल्ड किया जाए. वहीं मेदिनीनगर में होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि हुई है, इसे भी कम किया जाए. शुक्रवार को विधायक कमलेश सिंह की मौजूदगी में 50 से अधिक लोगो ने एनसीपी की सदस्यता ग्रहण की. विधायक ने सभी का स्वागत किया है.
Last Updated : Oct 21, 2022, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details