झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: मनातू प्रखंड में विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास, कहा जोड़े जाएंगे सभी सड़क - ईटीवी भारत झारखंड

पांकी विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने रविवार को मनातू प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित धूमखाड करमाही में सड़क एवं उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास किया है.

विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

By

Published : Aug 25, 2019, 5:56 PM IST

पलामू:पांकी विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने रविवार को मनातू प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित धूमखाड करमाही में सड़क और उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास किया. साथ ही डुमरी पंचायत में सरना स्थल व केदल में सरना स्थल का चहारदीवारी निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया.


इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस सड़क बनाने के लिए उन्होंने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिया था जिसे पूरा करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगभग साढे चार सौ किलोमीटर सड़क को पक्कीकरण कर गांवों की सड़कों को मुख्य मार्ग से जोड़ने का काम किया गया है. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया सचिंद्रजीत सिंह उर्फ गोप्पू सिंह एवं मंच संचालन केदार यादव ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details