झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः लापता युवक का तालाब से मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका - पलामू में तालाब से शव बरामद

पलामू में एक तालाब से 1 युवक का शव बरामद हुआ है. जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Missing young man dead body recovered from pond in palamu
लापता युवक का तालाब से बरामद हुआ शव

By

Published : Apr 20, 2020, 12:02 PM IST

पलामू: जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के खिचडिया गांव में पुलिस ने तालाब से एक युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान सिलदिलिया गांव के आशीष कुमार नामक युवक के रूप में हुई है. आशीष 18 अप्रैल से ही घर से गायब था. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

घटना के बारे में लेस्लीगंज एसडीपीओ अनूप कुमार बड़ाईक ने युवक की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई है, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि ज्लद ही इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढे़ं:-पलामू: लॉकडाउन में घुमंतू पशुपालकों का बुरा हाल, घर जाने के लिए निकल पड़े हैं पैदल

युवक 18 अप्रैल को ही कुछ काम की बात कहकर घर से निकला था, जिसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा था. सोमवार को कुछ ग्रामीण जब तालाब की ओर गए थे तो उन्होंने देखा कि तालाब में एक शव तैर रहा है, जिसके बाद उन्होंने शव को तालाब से बाहर निकाला और पुलिस को जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details