पलामू: जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के खिचडिया गांव में पुलिस ने तालाब से एक युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान सिलदिलिया गांव के आशीष कुमार नामक युवक के रूप में हुई है. आशीष 18 अप्रैल से ही घर से गायब था. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
घटना के बारे में लेस्लीगंज एसडीपीओ अनूप कुमार बड़ाईक ने युवक की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई है, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि ज्लद ही इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.