पलामू: जिले के रेहला थाना में तैनात लापता दरोगा कुरेशा चारी को कोयल नदी से बरामद किया गया है. दारोगा कोयल नदी के तट पर अकेले थे और संत बनना चाहते थे. पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें बरामद किया है. सुरेश आचार्य बुधवार की सुबह से अचानक थाना परिसर से लापता हो गए थे. उनका मोबाइल और सारे सामान उनके कमरे में ही था. घंटों इंतजार के बाद जब वह नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू हुई. देर रात तक पुलिसकर्मी पूरे इलाके में खोजबीन करते रहे.
पलामूः लापता दरोगा कोयल नदी के तट से बरामद, मानसिक तनाव में कहा- संत बनना चाहता था
पलामू में लापता दरोगा कुरेशा चारी को कोयल नदी से बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार दारोगा मानसिक तनाव से ग्रसित हैं. बताया जा रहा है कि दारोगा कोयल नदी के तट पर अकेले थे और संत बनना चाहते थे.
Missing Inspector found on the banks of the Koyal river in Palamu
ये भी पढ़ें-14 अक्टूबर को रिम्स में होगी शासी परिषद की बैठक, जनहित के प्रस्तावों पर होगी चर्चा
गुरुवार को दोपहर के बाद दरोगा को रेहला थाना से करीब 08 किलोमीटर दूर कोयल नदी के तट से बरामद किया गया. दरोगा काफी दिनों से मानसिक तनाव में थे. मामले में रेहला थाना में लापता का सनहा दर्ज किया गया था. पुलिस कर्मियों के अनुसार वे नदी के किनारे पर अकेले थे, उनसे पूछने पर बताया कि वह अब संत बनना चाहते हैं. वे बिहार के बक्सर के इलाके के रहने वाले है.