झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेहोशी का इंजेक्शन लगाने के बाद नाबालिग की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

पलामू में डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक और मौत हो गई है. इस बार बेहोशी का इंजेक्शन देने के बाद एक नाबालिग की मौत हुई है. थाना में मामले की शिकायत दर्ज करा दी गई है. Death due to negligence of Doctor.

Death due to negligence of Doctor
Death due to negligence of Doctor

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 23, 2023, 9:23 PM IST

पलामू: बेहोशी का इंजेक्शन लगाने के बाद एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई है. घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. पूरा मामला पलामू के मेदिनीनगर के एक निजी नर्सिंग होम का है. मृतक नाबालिग पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के लठेया बभंडी की रहने वाली थी.

ये भी पढ़ें-झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने ली महिला की जान, डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मृतक नाबालिग के शव का मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में पोस्टमार्टम किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग को खून की उल्टी और सिर में चक्कर आ रही थी. जिसके बाद नाबालिग को इलाज के लिए गांव के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बाद में लड़की को मेदिनीनगर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया. परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों ने लड़की को बेहोशी का इंजेक्शन दिया था. बाद में डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि लड़की को 12 घंटे बाद होश आएगा. सात आठ घंटे बाद परिजनों ने देखा कि लड़की की सांस नहीं चल रही है. उसकी मौत हो गई है. परिजनों ने डॉक्टरों को इसकी जानकारी दी.

परिजनों ने बताया कि डॉक्टर बाद में लड़की को एम्बुलेंस से दूसरे हॉस्पिटल भेज रहे थे, जिसका विरोध किया गया. परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पंहुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेज दिया. टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details