पलामूः जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के का शव बरामद किया गया. नाबालिग का शव उसके ही आंगन से बरामद किया गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और मामले की जांज में शुरू कर दी.
पलामूः घर के आंगन में नाबालिग का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - पलामू में आपराधिक मामले
पलामू में एक 15 वर्षीय लड़के का शव फांसी से लटका हुआ मिला. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामने की जांच में जुट गई.
नाबालिग का शव बरामद
इसे भी पढ़ें-कोरोना मरीज ने अस्पताल में की आत्महत्या, ऑक्सीजन की कमी से एक अन्य मरीज की मौत
सतबरवा थाना क्षेत्र निवासी एक 15 वर्षीय लड़के के पिता बाहर नौकरी करते थे. गुरुवार को परिजनों ने लड़के का शव पेड़ से लटका हुआ देखा. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए MMCH भेज दिया. थाना प्रभारी करमपाल नाग ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.