पलामू: जिले के नौडीहा प्रखंड के डगरा पंचायत अंतर्गत गनसा गांव में रविवार की रात 16 वर्षीय नाबालिग नितेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक बताकर अपराधी ने की लाखों की ठगी, अरगोड़ा थाने में मामला दर्ज
नौडीहा थाना प्रभारी ने बताया कि युवक का गांव के ही लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. रिश्ते में दोनों एक ही परिवार के होने की बात बताए जाते हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिनों दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में परिवार वालों ने देखा था, उसके बाद दोनों की जमकर पिटाई की गई थी.