झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू रिमांड होम से फरार हुए दो नाबालिगों में से एक बरामद, दूसरे की तलाश जारी - Minor absconding from Palamu Remand Home

10 अक्टूबर को पलामू रिमांड होम से दो नाबालिग फरार हो गए थे. जिसमें से एक को बरामद कर लिया गया है. वह बिहार में अपने रिश्तेदार के यहां रुका हुआ था. दूसरे की तालाश अभी भी जारी है. Minor absconding from Palamu Remand Home

Palamu minor escaped from remand home recovered
पलामू रिमांड होम से फरार हुए दो नाबालिगों में से एक बरामद

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2023, 7:34 AM IST

पलामू:रिमांड होम से फरार हुए नाबालिग को बरामद कर लिया गया है. फरार होने के बाद नाबालिग बिहार के गया स्थित अपने रिश्तेदार के यहां चला गया था. पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान करते हुए उसको बरामद किया है.

ये भी पढ़ें:पलामू रिमांड होम से फिल्मी अंदाज में तीन नाबालिग फरार, हत्या और दुष्कर्म मामलों के हैं आरोपी

पलामू रिमांड होम में करीब 53 बच्चे बंद:दरअसल 10 अक्टूबर को पलामू के रिमांड होम से तीन बच्चे फरार होने की कोशिश कर रहे थे. जिसमें से दो बच्चे भागने में सफल हुए.तीसरा बीच में ही फंस गया था. फरार हुए दो नाबालिग में से एक को बरामद किया गया है. दूसरा अभी भी फरार है. सदर एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने नाबालिग के बरामद होने की पुष्टि की है. दरसअल पलामू रिमांड होम में करीब 53 बच्चे बंद हैं. घटना के दिन तीन नाबालिगों ने सबसे पहले रिमांड होम के शौचालय के पाइप को तोड़ा था, उसके बाद उसी पाइप के सहारे तीनों रिमांड होम के अहाते पर चढ़ गए थे. उसके बाद वहां सेे दो फरार होने में कामयाब रहे.

रिश्तेदार के घर चला गया था नाबालिग:फरार होने वाले दोनों नाबालिग पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के रहने वाले हैं. नाबालिग ने अधिकारियों को बताया है कि फरार होने के बाद वह बिहार के गया स्थित अपने रिश्तेदार के घर चला गया था. वह अपने रिश्तेदार के घर पर ही रह रहा था. नाबालिग को बरामद करने के बाद मेदिनीनगर टाउन थाना लाया गया है. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसको वापस रिमांड होम में भेज दिया जाएगा. बच्चे ने अधिकारियों को फरार होने के कारणों के बारे में अहम जानकारियां दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details