पलामूः बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण में मंत्री रामेश्वर उरांव पांच घंटे देर से पहुंचे. वहीं इस कार्यक्रम में मंत्री मिथिलेश ठाकुर शरीक नहीं हो सके. लेकिन मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में देरी से आने के लिए माफी मांगी है. मेदिनीनगर में अनुसूचित जाति कर्मचारी महासंघ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाना था.
Bhimrao Ambedkar Jayanti: भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण में देर से पहुंचे मंत्री, मांगी माफी - Palamu news update
पलामू में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण होना था. लेकिन इसके लिए मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव पांच घंटे देर से पहुंचे जबकि मंत्री मिथिलेश ठाकुर इसमें शामिल नहीं हो सके. वहीं मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने देरी के लिए माफी मांगी है.
इसे भी पढ़ें- संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती, राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया नमन
पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा के अनावरण समारोह में राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भाग नहीं लिया जबकि राज्य के मंत्री रामेश्वर उरांव देर से पहुंचे. हालांकि देर से पंहुचने के लिए मंत्री रामेश्वर उरांव ने माफी भी मांगी. उन्होंने बताया कि वो लोहरदगा हिंसा की समीक्षा कर रहे थे. दोनों मंत्रियों का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था, दोनों को सुबह 11 बजे मेदिनीनगर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करना था. लेकिन तय समय पर कार्यक्रम नहीं हो पाया.