झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू पहुंचे मंत्री रामेश्वर उरांव, कोरोना संकट को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक - पलामू में मंत्री रामेश्वर उरांव ने की बैठक

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव शनिवार को पलामू पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना से चल रहे बचाव कार्यों का जायजा लिया.

Minister Rameshwar Oraon
मंत्री रामेश्वर उरांव

By

Published : Jun 14, 2020, 12:49 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 1:21 AM IST

पलामू: राज्य के वित्त, वाणिज्य कर, खाद आपूर्ति और आपदा मंत्री रामेश्वर उरांव शनिवार की देर शाम पलामू पंहुचे. कोरोना काल में पहली बार झारखंड सरकार का कोई मंत्री पलामू पंहुचा है. मंत्री रामेश्वर उरांव ने देर शाम पलामू डीसी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि, एसपी अजय लिंडा, अपर समाहर्ता, खाद आपूर्ति विभाग पदाधिकारी समेत कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक के दौरान मंत्री रामेश्वर उरांव ने कोविड-19 को लेकर समीक्षा की. मंत्री ने प्रवासी मजदूरों के सुविधा को लेकर भी चर्चा की. कोरोनो काल में राशन वितरण का जायजा लिए और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. मंत्री लाभुकों के बीच नियमित राशन वितरण का भी निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:DGP के आदेश पर राज्यभर में चल रहा 'ऑपरेशन मास्क', लोगों को किया जा रहा जागरुक

बता दें कि पलामू में कोरोना से कुल 38 लोग संक्रमित हुए हैं, उसमें से 28 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. कोरोना को लेकर जिला प्रशासन लगातार अलर्ट है. आम लोगों से सावधानी बरतने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

Last Updated : Jun 14, 2020, 1:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details