झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जालंधर से पलामू पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने फेंका भोजन, कहा-खाना खराब था

जालंधर से 1,188 प्रवासी मजदूर श्रमिक ट्रेन से बुधवार को पलामू पंहुचे. पलामू जिला प्रशासन ने चियांकी हवाई अड्डा पर मजदूरों के बैठने वाली कुर्सी पर ही खाना का पैकेट और पानी का बोतल रखा था. मजदूरों ने पैकेट लिया लेकिन उसे खा नहीं सके. मजदूरों ने बताया कि खाना खराब था और खाने से उनकी तबीयत खराब हो सकती थी.

migrant labourers got rancid food packets
पलामू में प्रवासी मजदूरों ने फेंका भोजन

By

Published : May 6, 2020, 5:04 PM IST

पलामू: जालंधर से 1,188 प्रवासी मजदूर श्रमिक ट्रेन से बुधवार को पलामू पंहुचे. मजदूरों को चियांकी हवाई अड्डा पर खाना का पैकेट उपलब्ध करवाया गया था. बड़ी संख्या में मजदूरों ने खाने के पैकेट को फेंक दिया. मजदूरों का कहना था कि भोजन अच्छा नहीं था.

देखें पूरी खबर

पलामू जिला प्रशासन ने चियांकी हवाई अड्डा पर मजदूरों के बैठने वाली कुर्सी पर ही खाना का पैकेट और पानी का बोतल रखा था. मजदूरों ने चियांकी हवाई अड्डा पर खाना का पैकेट लिया, लेकिन उसकों खा नहीं सके. मजदूरों ने बताया कि खाना खराब था और खाने से उनकी तबीयत खराब हो सकती थी.

पढ़ें-मजदूरों को सूरत से जाना था बिहार पहुंच गए झारखंड, अब जिला प्रशासन घर भेजने की कर रहा तैयारी

मजदूरों ने बताया कि उन्हें जालंधर में अच्छा भोजन करवाया गया था. उनके मन में उम्मीद थी कि यंहा भी अच्छा खाना मिलेगा लेकिन यंहा घटिया खाना उपलब्ध करवाया गया. जालंधर से मजदूर करीब 18 घंटे का सफर तय कर पलामू पंहुचे थे. बीच में उन्हें फिरोजाबाद में खाना उपलब्ध करवाया गया था. उसके बाद से वे भूखे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details