पलामू: हुसैनाबाद हरिहरगंज के विधायक सह एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हुसैनाबाद के अनुमंडल मैदान में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया है. इस शिविर में रांची के हृदय रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, नस रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन समेत कई सर्जन मौजूद थे. इस दौरान चिकित्सकों ने हजारों मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उनके बीच निःशुल्क दवा का वितरण दिया. शिविर में मोतियाबिंद के कई मरीजों को चिह्नित किया गया है. इन मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण रांची के चिकित्सकों द्वारा हुसैनाबाद पीएचसी के शल्य कक्ष में किया जाएगा.
ये भी पढे़ं-NHM workers strike: हड़ताली एनएचएम कर्मियों ने किया हवन, सरकार से स्थाई करने की मांग
क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना प्राथमिकताःमौके पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने मेरी प्राथमिकता है. हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था पलामू सदर अस्पताल से भी बढ़िया करा दी गई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी लोग परिवार के सदस्य की तरह हैं. डाल्टनगंज और रांची दोनों स्थानों में हुसैनाबाद के मरीजों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य व्यवस्था में और सुधार किया जाएगा. विधायक ने कहा कि राज्य में चिकित्सकों की घोर कमी है. लेकिन हुसैनाबाद अस्पताल में चिकित्सकों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि मेगा स्वास्थ्य शिविर में रांची के चिकित्सकों के अलावा पलामू के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद थे.