पलामू:उत्तर कोयल नहर परियोजना के मंडल डैम को लेकर कुटकु मंडल डैम विस्थापित समिति की बड़ी बैठक हुई है. इस बैठक में 100 से अधिक ग्रामीण शामिल हुए. बैठक में निर्माणाधीन मंडल डैम को लेकर चर्चा हुई.
चेमो सान्या में लगेगी नीलांबर पीताम्बर की प्रतिमा
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहीद नीलांबर पीताम्बर की प्रतिमा चेमो सान्या में लगाई जाएगी. समिति से जुड़े प्रताप तिर्की ने बताया कि फिलहाल चेमो सान्या में नीलांबर पीताम्बर का बड़ा चित्र लगाया जाएगा. उसके बाद प्रतिमा लगाई जाएगी. इसके पीछे उद्देश्य है कि वर्तमान पीढ़ी और भविष्य की पीढ़ी नीलांबर पीताम्बर की वीरता को जान सके. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मंडल डैम को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विरोध जारी रहेगा.