झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मेदिनीनगर नगर निगम अव्वलः कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए 24x7 किया काम - ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने में मेदिनीनगर नगर निगम अव्वल

कोरोना काल में मेदिनीनगर नगर निगम पूरे राज्य में ऐसा पहला निगम बना है. जिसने कोविड-19 के मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका निभाई है. सबसे खास बात ये है कि तय समय सीमा खत्म होने के बाद भी हर जरूरतमंद की मदद की जाती है.

Medininagar Municipal Corporation great initiatives in covid
पलामू: कोरोना काल में नगर निगम की शानदार पहल, जरूरतमंदों के लिए ऐसे करता है 24x7 काम

By

Published : Jun 15, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Jun 15, 2021, 7:20 PM IST

पलामू:कोरोना काल ने जहां एक तरफ स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है. वहीं पलामू के नवगठित मेदिनीनगर नगर निगम 24x7 मरीजों की सेवा में तत्पर है. निगम करीब 1.53 लाख आबादी को सुविधा उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी उठा रहा है. मेदिनीनगर नगर निगम पूरे राज्य में ऐसा पहला निगम बना है, जिसने हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन सिलेंडर देकर उसकी मदद की है. इसके अलावा अंतिम संस्कार की सामग्री भी उपलब्ध कराता है.

इसे भी पढ़ें-मंगलवार से रिम्स में ओपीडी सेवा बहाल, कोविड प्रोटोकॉल के साथ बैठेंगे डॉक्टर

नगर निगम की अहम भूमिका

मेदिनीनगर नगर निगम ने 400 से अधिक कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने में भूमिका निभाई है. नगर निगम के उपमहापौर राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह बताते हैं कि सीमित संसाधन के बावजूद मरीजों की मदद की जाती है. ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ पूरे निगम क्षेत्र में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था का भी ध्यान रखा जाता है.

देखें स्पेशल स्टोरी

नगर निगम क्षेत्र के रहने वाले रंजीत पांडे बताते हैं कि नगर निगम की भूमिका सराहनीय रही है. जरूरत के मुताबिक लोगों को ऑक्सीजन की उपलब्धता हो पाई है. अंतिम संस्कार के लिए नगर निगम ने सस्ती दर पर लकड़ियों की व्यवस्था की है. इसके अलावा यहां इलेक्ट्रिक शवदाह गृह की भी शुरूआत की गई है.

जरूरतमंदों के लिए 24x7 सेवा में उपलब्ध

कोरोना काल में नगर निगम क्षेत्र में 5 हजार के करीब लोग पॉजिटिव हुए

मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में कोविड-19 की दूसरी लहर में करीब पांच लोग पॉजिटिव हुए थे. नगर निगम के गठन को तीन साल हुए हैं. नगर निगम के पास अपना कोई अस्पताल नहीं है और ना ही को सरकारी अस्पताल निगम के अंतर्गत है. नगर निगम ने ऑक्सीजन सिलेंडर, श्मशान घाट और सफाई को लेकर अपनी भूमिका निभाई. पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर बताते हैं कि निगम का चेंबर ने मिलकर ऑक्सीजन की पहल की है. निगम के माध्यम से लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाया गया है.

सीमित संसाधन के बावजूद हर मदद को तैयार स्वास्थ्य महकमा
Last Updated : Jun 15, 2021, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details