पलामू: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. वहीं, लॉकडाउन को सफल बनाने की जिम्मेदारी पुलिस जवानों पर है. वहीं संकट की इस घड़ी में कई ऐसे लोग हैं जो कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल योद्धाओं का हौसला बढ़ा रहे हैं और उनकी मदद कर रहे हैं.
माता हीरामणी देवी कांवरिया सेवा सहयोग समिति बढ़ा रही कोरोना योद्धाओं का हौसला पलामू अपने गर्म वातावरण के लिए जाना जाता है, जहां अप्रैल में ही तापमान 40 पार हो जाता है. वहीं, इस गर्मी में लॉकडाउन को सफल बनाने की जिम्मेदारी पुलिस जवानों पर है. कोरोना योद्धा की भूमिका में पुलिस जवानों का हौसला माता हीरामणी देवी कांवरिया सेवा सहयोग समिति बढ़ा रही है. माता हीरामणी देवी कांवरिया सेवा सहयोग समिति के सदस्य इस गर्मी में प्रतीदिन हर चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस जवानों को सत्तू पिला रहे हैं, ताकि जवान इस जंग में मुस्तैदी के साथ खड़े रह सके.
ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव होने के संदेह पर युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखी मौत की वजह
सेवा समिति के सदस्य खुद से 200 लीटर से अधिक सत्तू तैयार करते हैं फिर जवानों को पिलाते हैं. समिति के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल बताते हैं कि जिस दिन से लॉकडाउन की घोषणा हुई है उस दिन से समिति यह कार्य कर रही है. इतना ही नहीं जरुरतमंद परिवार को भोजन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. समिति के ही कंचन अग्रवाल ने बताया कि जवान जो कोरोना योद्धा हैं उनका हौसला कायम रहना चाहिए. वे जरूरतमंदों को हर संभव मदद कर रहे हैं. वहीं, माता हीरामणी देवी कांवरिया सेवा सहयोग समिति प्रतिदिन करीब 50 से 60 परिवारों को भोजन उपलब्ध करवा रही है. समिति के सदस्य जरूरतमंद के घर तक जाते हैं और भोजन उपलब्ध करवाते हैं.