पलामू:नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बुधवार को मेदिनीनगर में नागरिक एकता मंच के बैनर तले विशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस के दौरान समर्थकों ने 100 मीटर लंबे तिरंगा को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया.
एनआरसी और सीएए के समर्थन में नागरिक एकता मंच और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मेदिनीनगर के साहित्य समाज मैदान से जुलूस निकाला. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नारेबाजी करते हुए सीएए का समर्थन किया. जुलूस में 100 मीटर लंबे तिरंगा के साथ लोगों ने शहर के कई इलाकों का भ्रमण किया. जुलूस के दौरान नारेबाजी करते हुए लोगों ने 'देश के गद्दारों को गोली मारो' जैसे नारे भी लगा रहे थे. इधर, जुलूस को लेकर एहतियात के तौर पर शहर की पुलिस पूरी तरह से चौकस रही. सुबह से ही शहरी इलाकों में गश्ती बढ़ा दी गई थी और चिह्नित हर स्थानों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी.