झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त, एक गिरफ्तार - Vehicle checking drive

पलामू के मेदनीनगर में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक से लगभग दो किलो विस्फोटक बरामद किया गया. पुलिस ने बाइक सवार युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

massive-explosives-seized-in-palamu
भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त

By

Published : Dec 20, 2020, 6:16 PM IST

पलामू:जिला केमेदनीनगर में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है. विस्फोटक का इस्तेमाल किस रूप में किया जा रहा था इसकी जांच जारी है. मेदिनीनगर टाउन थाना पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी क्रम में शाहपुर पुल के पास एक बाइक से लगभग दो किलो विस्फोटक बरामद किया गया. बाइक के साथ पुलिस ने शकील मियां नामक युवक को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें:जेवर दुकान में हुए लाखों की लूट का मास्टरमाइंड समेत 2 गिरफ्तार, औरंगाबाद जेल में रची गई थी साजिश

12 किलो विस्फोटक बरामद
शकील मियां के निशानदेही पर पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र के कंकारी में छापेमारी की, जहां से गोल्डन खान नामक युवक के घर से करीब 12 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस विस्फोटक का इस्तेमाल किस रूप में किया जाना था. शकील मियां पांकी इलाके का रहने वाला है. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर पुलिस अनुसंधान कर रही है, फिलहाल गोल्डन खान फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details