पलामू: शहीद नीलांबर पीतांबर और पांकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता के चित्र पर कालिख पोती गई है. यह घटना लेस्लीगंज (नीलांबर पीताम्बर पूर) थाना क्षेत्र के महाबीर मोड़ की है. नीलांबर पीतांबर का शहादत दिवस 28 मार्च को है. एक पखवाड़ा पहले सरकार ने लेस्लीगंज का नाम बदल कर नीलांबर पीतांबर किया था.
पलामू: शहीद नीलांबर पीतांबर के चित्र पर पोती गई कालिख, विधायक ने की कार्रवाई की मांग - MLA Dr Shashi Bhushan Mehta
पलामू में शहीद नीलांबर पीतांबर और पांकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता के चित्र पर किसी असमाजिक तत्वों ने कालिख पोत दी है. इसे लेकर विधायक ने नाराजगी जाहिर की है. सरकार ने लेस्लीगंज का नाम बदल कर नीलांबर पीतांबर किया था. इसे लेकर ही कई जगहों पर उनकी तस्वीर लगाई गई है.
विधायक ने नाम बदलने के स्वागत में सभी जगहों पर बड़े बड़े होर्डिंग, बोर्ड लगाए थे. महाबीर मोड़ के पास भी होर्डिंग और बोर्ड लगाई गई थी. वहीं नीलांबर पीतांबर और विधायक के होर्डिंग में लगे चित्र पर कालिख पोत दिया गया है. पांकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने कहा कि यह असमाजिक तत्वों का काम है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि लेस्लीगंज का नाम बदल कर नीलांबर पीतांबर हुआ है, यहीं पर उन्हें फांसी दी गई थी, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, उनके चित्र पर ऐसा किया गया है.