पलामू: शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला के आदम कद प्रतिमा का सोमवार को अनावरण किया गया. एनसीसी के कमांडेंट प्रवीण अय्यर, असिस्टेंट कमांडेंट कुमार सुमन, अनुराग के पिता जितेंद्र शुक्ला ने प्रतिमा का अनावरण किया. 19 अप्रैल 2019 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में ट्रेनिंग ले रहे तीन जवानों को बचाने के क्रम में अनुराग शुक्ला शहीद हो गए थे. 2019 के अंतिम महीनों में उनकी प्रतिमा निर्माण की आधारशिला रखी गई थी.
इसे भी पढे़ं: पलामूः बाल सुधार गृह से दो बच्चे फरार, CCTV में कैद हुई घटना
पलामू में शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला की प्रतिमा का अनावरण, तीन जवानों को बचाने में हुए थे शहीद - लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला के आदम कद प्रतिमा
पलामू में शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला की आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया गया. 19 अप्रैल 2019 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में ट्रेनिंग ले रहे तीन जवानों को बचाने के क्रम में अनुराग शुक्ला शहीद हो गए थे. कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए समारोह का आयोजन किया गया.
![पलामू में शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला की प्रतिमा का अनावरण, तीन जवानों को बचाने में हुए थे शहीद Martyr Lieutenant Anurag Shukla statue unveiled in Palamu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11465032-440-11465032-1618847454321.jpg)
प्रतिमा का अनावरण
सोमवार को कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए समारोह का आयोजन किया गया, जिसके बाद प्रतिमा का अनावरण किया गया. अनुराग शुक्ला मेदिनीनगर के सिंगरा खुर्द के रहने वाले थे. सिंगरा का रोड और चौक अनुराग शुक्ला के नाम पर रखा गया है.