पलामू:गढ़वा में एक महिला की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. महिला के शरीर पर एक दर्जन से भी अधिक बार चाकू से वार किया गया है. इस कारण मौके पर ही महिला की मौत हो गई. महिला की बेरहमी से हत्या करने का आरोप ससुराल पक्ष के लोगों पर लगा है. मामले में ससुरालवालों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. घटना गढ़वा के रमना थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें-Palamu Crime News: लड़की को फ्लाईओवर से नीचे फेंका, दुष्कर्म की आशंका
महिला की बेरहमी से की गई हत्याः दरअसल, रमना थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में सोमवार को शाहिदा बीबी नामक एक महिला का शव बरामद किया गया था. महिला की बेरहमी से हत्या की गई थी. उसके शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले थे. पुलिस ने घटनास्थल से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की थी.
पेड़ के नीचे मिला था विवाहिता का शवः जानकारी के अनुसार कुछ ग्रामीण इलाके में गए हुए थे. इसी दौरान उन्होंने महिला का शव पेड़ के नीचे देखा था. बाद में महिला की पहचान शाहिदा बीबी के रूप में की गई थी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया था.
मायके पक्ष के लोगों ने थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायीः मंगलवार को पूरे मामले में नया मोड़ आया है. मृतका के मायकेवालों ने ससुरालवालों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है. मृतका के भाई ने पुलिस को बताया है कि 10 वर्ष पहले शाहिदा की शादी जैनुल अंसारी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. पूरे मामले में कई बार पंचायत भी हुई थी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला था. मृतका के भाई ने ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मोहम्मद अली अंसारी, इम्तियाज अंसारी, मजीद अंसारी, नाजमा बीवी ताहिर अंसारी और लैलून बीबी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करायी है.
पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारःमामले में एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है. मायकेवालों का आरोप है कि मृतका के शरीर पर कई बार चाकू से वार किया गया है.