पलामू:माओवादी दो दिसंबर से झारखंड में पीएलजीए वीक मना रहे हैं. नक्सली आठ दिसंबर तक PLGA Week मनाएंगे. इस दौरान माओवादी अपनी ताकत बढ़ाने में लगे हैं. इसके लिए माओवादी अफवाहों का सहारा ले रहे हैं.
पलामू पुलिस ने एक ऐसे माओवादी को गिरफ्तार किया है जो टॉप नक्सली कमांडर के कहने पर क्षेत्र में अफवाह फैलाता था. गिरफ्तार माओवादी नान्हू राम छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में लोगों के बीच जाकर 300 से 400 माओवादियों के जमावड़े की अफवाह फैला था. आरोपी नान्हू राम टॉप माओवादी कमांडर अरविंद मुखिया, अभिजीत , मनोहर और नितेश के लिए लेवी भी वसूलता था.
ये भी पढ़ें-राजधानी में नशे के अवैध कारोबार पर नकेल, पुलिस ने दो धंंधेबाजों को किया गिरफ्तार
बता दें कि पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादी कमांडर अरविंद मुखिया स्टोन माइन्स और स्टोन क्रशर से लेवी वसूलने के लिए नान्हू राम और नारायण यादव नाम के कैडर को छतरपुर के बटाने नदी के पास भेजने वाला है. इस सूचना पर पुलिस ने एक टीम का गठित की और बटाने नदी किनारे निगरानी शुरू की. इसी क्रम में एक बाइक पर नान्हू राम और नारायण यादव पहुंचे. इस दौरान ही पुलिस की नजर दोनों पर पड़ी. हालांकि नारायण यादव जंगल का फायदा उठा कर फरार हो गया जबकि नान्हू राम को पुलिस जवानों ने दौड़ा कर पकड़ लिया.
ऐसे हुआ ट्रैप
छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नान्हू राम ने एक दिसंबर को घुजुआ स्टोन माइंस पर मजदूरों से मारपीट की थी और लेवी मांगी थी. अब वह लेवी लेने क्षेत्र में आया था. इसी क्रम में पुलिस ने उसे ट्रैप कर लिया. नान्हू राम क्षेत्र में माओवादियो के बड़ी संख्या बताकर लोगों में दहशत फैलाता था.