पलामूः माओवादियों के पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गोरिल्ला आर्मी (PLGA) का स्थापना सप्ताह शुरू हो गया है. स्थापना सप्ताह के पहले दिन पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत के इलाके में पोस्टर चिपकाया है. माओवादियो ने पोस्टर को पेड़ पर चिपकाया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को उखाड़ दिया है.
ये भी पढ़ेंःपलामू में भाकपा माओवादी नक्सली नारायण यादव गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश
माओवादियों ने पोस्टर में कई नारे और अपने नीति और सिद्धांतों के बारे में लिखा है. सभी पोस्टर एक बाद एक कई पेड़ में चिपकाया हुआ था. एक लंबे अरसे के बाद पलामू के नौडीहा बाजार खुल कर माओवादियों ने पोस्टरबाजी की. इलाका बिहार सीमा से सटा हुआ है और माओवादियों के सुरक्षित ठिकाना रहे छकरबंधा से जुड़ा हुआ है. पोस्टर चिपकाए जाने के बाद इलाके में माओवादियों खिलाफ अभियान भी शुरू किया गया है. नौडीहा बाजार थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने पोस्टर चिपकाए जाने की पुष्टि की है.
माओवादी 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए स्थापना सप्ताह मनाते हैं. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्ते को पीएलजीए कहा जाता है. 2 दिसंबर 2000 को नक्सलियों ने पीएलजीए की स्थापना की थी. पीएलजीए नक्सली संगठन पीपुल्स वार ग्रुप का अंग हुआ करता था. 2004 में नक्सली संगठन का आपस में विलय हुआ और भाकपा माओवादी संगठन बना. पीएलजीए का विलय भाकपा माओवादी में उस दौरान हुआ था. माओवादियों के पीएलजीए सप्ताह को लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. झारखंड बिहार, झारखंड छत्तीसगढ़ समेत कई इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. रेलवे समेत सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है.