पलामूः झारखंड छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित बूढ़ापहाड़ पर गुरुवार को माओवादियों की बैठक हुई. इस बैठक में माओवादियों का दस्ता छोड़ कर भागा मृत्युंजय भुइयां भी वापस लौटा है. इसके साथ ही डेढ़ दर्जन नये कैडर भी शामिल हुए. वहीं, माओवादियों की बैठक को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. वरीय सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि बूढ़ापहाड़ के इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है.
बूढ़ापहाड़ पर माओवादियों की हुई बैठक, दस्ता छोड़ कर भागा मृत्युंजय भुइयां लौटा वापस - Maoist commander Rabindra Ganjhu in Lohardaga
पलामू के बूढ़ापहाड़ पर माओवादियों की बैठक हुई. इस बैठक में दस्ता छोड़कर भागा मृत्युंजय भुइयां भी शामिल हुआ. बताया जा रहा है कि संगठन ने मृत्युंजय भुइयां की नाराजगी को खत्म करते हुए बड़ी जिम्मेदारी देने की बात कही है.
यह भी पढ़ेंःनक्सल प्रभावित और सुदूरवर्ती इलाके के गांवों को सड़क से जोड़ने की तैयारी, बनाई गई विशेष योजना
लोहरदगा में माओवादी कमांडर रबिंद्र गंझू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी. इस कार्वाई के बाद माओवादियों की बैठक हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक 25 लाख के इनामी माओवादी मरकस बाबा के नेतृत्व में हो रही है. इसके साथ ही बैठक में नवीन यादव, मृत्युंजय भूइयां, मनीष, अमन, छोटू खरवार, नीरज खरवार समेत कई टॉप कमांडर शामिल हैं. वरीय पुलिस अधिकारी के अनुसार बैठक में 16-17 लोगों का नया दस्ता भी शामिल है.
मिली जानकारी के अनुसार बूढ़ापहाड़ छोड़कर भागे 10 लाख के इनामी कमांडर मृत्युंजय भुइयां की नाराजगी खत्म हो गई है और वह वापस बूढ़ापहाड़ पर लौट आया है और बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी चल रही है. हालांकि, बूढ़ापहाड़ का टॉप कमांडर मिथिलेश मेहता गिरफ्तार हो चुका है और कमांडर विमल यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया है.