झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

jehanabad jail break case: माओवादी अरविंद ने बनाया था जहानाबाद जेल ब्रेक की योजना, वेब सीरीज के बाद चर्चा में है घटना - Palamu news

जहानाबाद जेल ब्रेक पर वेब सीरीज बना है, जो रिलीज होने के बाद काफी चर्चा में है. नक्सली के टॉप कमांडर रहे सतीश कुमार कहते हैं कि इस घटना को अंजाम देने से पहले पूरे शहर को अपने कब्जे में ले रखा था.

Jehanabad jail break
माओवादी अरविंद ने बनाया था जहानाबाद जेल ब्रेक की योजना

By

Published : Feb 14, 2023, 7:10 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 7:49 PM IST

देखें वीडियो

पलामूःजहानाबाद वेब सीरीज रिलीज होने के बाद से जहानाबाद जेल ब्रेक कांड काफी चर्चा में है. यह घटना 13 नवंबर 2005 की है. करीब 17 साल बाद जहानाबाद जेल ब्रेक कांड पर वेब सीरीज बनी. इसके बाद बिहार और झारखंड में खूब चर्चा है. माओवादियों ने जहानाबाद जेल पर हमला कर 350 से अधिक नक्सली कैदियों को छुड़ा लिया था.

यह भी पढ़ेंःNaxal in Jharkhand: पहाड़ों में केवल पेड़ नहीं, छिपे हैं करोड़ों रुपए और हथियार, माओवादियों ने किया खुलासा

माओवादियों ने जहानाबाद को करीब दो घंटे तक अपने कब्जे में रखा था. इसके बाद जेल ब्रेक की घटना को अंजाम दिया था. जहानाबाद जेल ब्रेक को लेकर माओवादियों ने एक किताब भी लिखी. यह किताब सुरक्षा एजेंसी और माओवादियों के पास मौजूद है. जहानाबाद जेल ब्रेक में पलामू के इलाके में सक्रिय कई टॉप माओवादी शामिल थे. माओवादियों के टॉप कमांडर रहे सतीश कुमार ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि जहानाबाद ब्रेक कांड अपने आप में बड़ी घटना थी.

जहानाबाद जेल ब्रेक से दो साल पहले नक्सल संगठन का आपसी विलय हुआ. इसके बाद पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी का गठन किया गया. पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ने ही इस घटना को अंजाम दिया था. पूर्व माओवादी सह आजसू नेता सतीश कुमार ने बताया कि नवंबर 2005 में काफी उतार-चढ़ाव वाले दिन थे और माओवाद पूरे चरम पर था.

सतीश ने बताया कि मगध जोन के टॉप नक्सली अजय उर्फ रवि पाल जेल में बंद था, जिसे माओवादी छुड़ाना चाहता था. अजय को जेल से निकालने का कोई उपाय नहीं था. इस स्थिति में जेल ब्रेक की घटना को अंजाम दिया गया. सतीश कुमार बताते हैं कि जहानाबाद जेल ब्रेक के दौरान दो घंटे तक माओवादियों ने पूरे तंत्र को अपने कब्जे में ले लिया था. जहानाबाद के इलाके में सामाजिक परिस्थिति विपरीत थी, जिससे इस योजना में माओवादी सफल रहे.

सतीश ने बताया कि जेल ब्रेक घटना पर माओवादियों ने एक किताब भी लिखी है. इस किताब को लिखने में माओवादियों के टॉप कमांडर अरविंद, विजय आर्य, अर्जुन प्रसाद आदि ने मदद की थी. उन्होंने कहा कि आज परिस्थिति बदल गई है. अब समाज में वह स्थिति नहीं है, जो उस दौरान थे.

जहानाबाद जेल ब्रेक का नेतृत्व टॉप माओवादी देव कुमार सिंह और अरविंद ने किया था. देव कुमार सिंह उर्फ अरविंद मूल रूप से जहानाबाद के इलाके का ही रहने वाला था. अरविंद माओवादियों के पोलित ब्यूरो सदस्य था और बूढ़ापहाड़ के इलाके में एक दशक तक सक्रिय था. साल 2018-19 में बीमारी से बूढ़ापहाड़ के इलाके में अरविंद की मौत हो गई थी. एक पूर्व माओवादी ने बताया कि अरविंद के नेतृत्व में माओवादियों ने जेल ब्रेक को अंजाम दिया था. इस घटना को अंजाम देने के लिए 400 से अधिक माओवादी इलाके में पंहुचे थे. इसमें पलामू, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद आदि इलाकों में सक्रिय दस्ता शामिल था.

Last Updated : Feb 14, 2023, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details