पलामू के 6 लोगों की बिहार के नबीनगर में मौत, नहर में कार गिरने से हादसा - पलामू में नहर
बिहार के नबीनगर में सड़क हादसे में पलामू के 6 लोगों की मौत हो गई है. नहर में स्विफ्ट डिजायर कार के गिरने से ये हादसा हुआ है. दुर्घटना में घायल एक शख्स को इलाज के लिए नबीनगर में भर्ती कराया गया है.
many-people-killed-in-road-accident-in-palamu
पलामू: बिहार के औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में पलामू के छह लोगों की मौत हो गई है. सभी मृतक पलामू के छतरपुर के सडमा और खाटिन के रहने वाले थे. पलामू के छतरपुर के खाटिन के भगवान साव की की बारात बिहार गई हुई थी. इसी दौरान नबीनगर के बागी में बराती सवार स्विफ्ट कार दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई जबकि छठे का इलाज के क्रम में नबीनगर अस्पताल में हो गई है. एक व्यक्ति अभी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है.
Last Updated : May 15, 2022, 9:37 AM IST