पलामूः लोकसभा चुनाव की तैयारी सभी राजनीतिक दल कर रहे हैं. अगले कुछ महीनो में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी. पलामू लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. पलामू लोकसभा सीट से फिलहाल भाजपा के विष्णुदयाल राम सांसद हैं. विष्णुदयाल राम झारखंड के पूर्व डीजीपी रहे हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने के लिए कई दिग्गज सामने आ रहे हैं. पलामू लोकसभा सीट पर भाजपा और इंडिया गठबंधन के बीच सीधी टक्कर होने वाली है. भाजपा से टिकट के लिए कई बड़े चेहरे दौड़ लगा रहे हैं जबकि इंडिया गठबंधन के तरफ से पलामू लोकसभा सीट पर राजद, कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा में से कौन चुनाव लड़ेगा इसकी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है.
भाजपा में विष्णुदयाल राम की मजबूत दावेदारी, कई और दिग्गज भी दौड़ मेंः भारतीय जनता पार्टी के विष्णुदयाल राम 2014 और 2019 में पलामू लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा में विष्णुदयाल राम की दावेदारी सबसे अधिक मजबूत बताइ जा रही है. इसके अलावा कई और लोगों ने पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने इच्छा जाहिर की है. पूर्व सांसद ब्रजमोहन राम, पूर्व एससी आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम, प्रभात कुमार के भी चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा है.
इंडिया गठबंधन से कौन लड़ेगा चुनाव तस्वीर साफ नहींःइंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस, राजद या झामुमो कौन लड़ेगा लोकसभा चुनाव इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने इस सीट पर अपनी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है. इंडिया गठबंधन की तरफ से राजद के घूरन राम, राजद के तरफ से राज्य के एक पूर्व डीजीपी के नाम की भी चर्चा है. वहीं कांग्रेस के तरफ से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, 20 सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी, राज्य के पूर्व डीजीपी, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा समेत कई नाम की चर्चा है.