पलामू: शनिवार को मनातू मौआर के नाम से चर्चित जगदीश्वर सिंह का निधन हो गया. 1978 में मैन इटर ऑफ पलामू के नाम से एक फिल्म बनी थी. उस फिल्म को जगदीश्वर सिंह से जोड़ कर देखा गया था. हालांकि, फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई. जगदीश्वर सिंह करीब 95 वर्ष के थे. शनिवार को मनातू स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. 80 के दशक में जगदीश्वर सिंह मीडिया में कई कारणों से चर्चा में रहे.
चर्चित साहित्यकार महाश्वेता देवी ने अपने उपन्यास भूख में जगदीश्वर सिंह के बारे में विस्तार से चर्चा की है. मनातू मौआर का आसपास के 165 गांव में राज चलता था. 80 और 90 के दशक में देश में सबसे अधिक 96 बंधुआ मजदूर इन्हीं के यहां से मुक्त हुए थे. हालांकि, उस समय की सरकार सभी मुकदमे हार गई थी.