झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मनातू मौआर के नाम से चर्चित जगदीश्वर सिंह नहीं रहे, 80 के दशक में इनके यहां से हुए थे 96 बंधुआ मजदूर मुक्त - मैन इटर ऑफ पलामू

मनातू मौआर के नाम से चर्चित जगदीश्वर सिंह का निधन हो गया. जगदीश्वर सिंह करीब 95 वर्ष के थे. शनिवार को मनातू स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. 80 के दशक में जगदीश्वर सिंह मीडिया में कई कारणों से चर्चा में रहे.

Manatu Mauar Jagdishwar Singh passed away
मनातू मौआर के नाम से चर्चित जगदीश्वर सिंह

By

Published : Sep 5, 2020, 12:02 PM IST

पलामू: शनिवार को मनातू मौआर के नाम से चर्चित जगदीश्वर सिंह का निधन हो गया. 1978 में मैन इटर ऑफ पलामू के नाम से एक फिल्म बनी थी. उस फिल्म को जगदीश्वर सिंह से जोड़ कर देखा गया था. हालांकि, फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई. जगदीश्वर सिंह करीब 95 वर्ष के थे. शनिवार को मनातू स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. 80 के दशक में जगदीश्वर सिंह मीडिया में कई कारणों से चर्चा में रहे.

मनातू मौआर के नाम से चर्चित जगदीश्वर सिंह

चर्चित साहित्यकार महाश्वेता देवी ने अपने उपन्यास भूख में जगदीश्वर सिंह के बारे में विस्तार से चर्चा की है. मनातू मौआर का आसपास के 165 गांव में राज चलता था. 80 और 90 के दशक में देश में सबसे अधिक 96 बंधुआ मजदूर इन्हीं के यहां से मुक्त हुए थे. हालांकि, उस समय की सरकार सभी मुकदमे हार गई थी.

ये भी पढे़ं:चीन के रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ, तनाव कम करने को लेकर चर्चा

इस मामले में चर्चित आईपीएस किशोर कुणाल ने सबसे पहले उनके खिलाफ कार्रवाई की थी और मनातू मौआर के यहां से कई वन्य जीवों को भी मुक्त करवाया था. बाद में चर्चित पलामू के तत्कालीन डीसी अमिता पॉल और एसपी पीके सिद्धार्थ ने बंधुआ मजदूरी को लेकर बड़ी कार्रवाई की थी. कहा जाता है कि मनातू मौआर को 80 के दशक में बाघ पालने का शौक था. बड़े जमीदार होने के कारण नक्सलियों ने भी उन्हें नुकशान पहुंचाने की कोशिश की. नक्सलियों के खिलाफ भी अपने जमाने मे उन्होंने लड़ाई लड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details