झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पत्नी की प्रताड़ना से तंग पति ने अवैध हथियार के साथ किया सरेंडर, कहा- 3 महीने से परेशान कर रखा है - पलामू में हथियारों के साथ गिरफ्तार

पलामू में पत्नी की प्रताड़ना से तंग होकर पति हिमांशु पहुंचा लेस्लीगंज थाना. हिमांशु ने थाने में अवैध हथियार के साथ किया आत्मसमर्पण. आर्म्स एक्ट के मामले में पुलिस ने भेजा जेल.

man surrender with illegal weapon in palamu,  man arrest with arms in palamu, news of Palamu Lesliganj police station, पलामू में अवैध हथियार के साथ एक शख्स ने किया सरेंडर, पलामू में हथियारों के साथ गिरफ्तार, पलामू लेस्लीगंज थाना की खबरें
पलामू थाना

By

Published : Sep 10, 2020, 5:44 PM IST

पलामू:कोरोना के दौरान हुए लॉकडाउन के अलग-अलग साइड इफेक्ट निकल कर सामने आ रहे हैं. कोरोना काल में एक पति अपनी पत्नी से इतना प्रताड़ित हुआ कि अवैध हथियार के साथ थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में उसे जेल भेज दिया है.

अवैध हथियार के साथ किया सरेंडर

पूरी घटना पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र की है. पुलिस अब यह अनुसंधान कर रही है कि व्यक्ति के पास हथियार कहां से आया. लेस्लीगंज का हिमांशु नाम का व्यक्ति अचानक थाना पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसके पास अवैध हथियार है.

ये भी पढ़ें-JPCC ने एनजीटी जुर्माने को लेकर पूर्ववर्ती रघुवर सरकार को ठहराया दोषी, सीएम से की जांच की मांग


पत्नी की प्रताड़ना से तंग
हिमांशु ने पुलिस को बताया कि उसे जेल भेज दिया जाए, वह अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आ चुका है. पुलिस ने अवैध हथियार को रखने के मामले में हिमांशु को जेल भेज दिया. हिमांशु ने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस को आवेदन नहीं दिया.

ये भी पढ़ें-बिना पर्यावरण स्वीकृति के बना विधानसभा और हाई कोर्ट भवन, सरयू राय का बयान- अधिकारियों पर हो कार्रवाई

पत्नी ने भी लगाया आरोप

मामले में हिमांशु की पत्नी ने पुलिस के आलाधिकारियों को आवेदन दिया है. जिसमें हिमांशु और ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया है. हिमांशु लगातार पुलिस से बोल रहा था उसे जेल भेज दिया जाए, वह महीनों तक जेल में रहना चाहता है. पिछले तीन महीने से पत्नी की प्रताड़ना से वह तंग आ चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details