झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गैराज में काम करने के दौरान हादसा, पलामू के युवक की कुवैत में मौत - पलामू के युवक की कुवैत में मौत

पलामू निवासी दिलीप कुमार पासवान कुवैत में काम कर रहे थे. गैराज में काम के दौरान हदसे में उनकी मौत हो गई. मौत के बाद हैदरनगर में उनकी पत्नी को कुवैत स्थित अस्पताल से इसकी सूचना मिली.

a man of Palamu dies in Kuwait
पलामू के युवक की कुवैत में मौत

By

Published : Jul 23, 2020, 9:33 PM IST

पलामू: जिले के हैदरनगर स्थित भाई बिगहा निवासी नरेश पासवान के 35 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार पासवान की कुवैत में मौत हो गई. घर के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. दिलीप के पिता नरेश पासवान ने बताया कि उनका पुत्र 2 साल पहले तीसरी बार कुवैत गया था. वह एक कंपनी के गैराज में काम करता था. उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम दिलीप कुमार पासवान की पत्नी को फोन पर कुवैत के अस्पताल से उनकी मौत की खबर दी गई.

देखें पूरी खबर

उन्होंने बताया कि दुर्घटना का कारण टायर में हवा भरने के दौरान टायर फटने की वजह बताई जा रही है. उन्होंने वहां रह रहे गांव के अन्य युवकों को फोन कर शव को किसी तरह घर भिजवाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया है. दिलीप कुमार पासवान की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. वह बेहोश हो जा रही है. खबर मिलने के बाद गांव में आसपास के लोग नरेश पासवान के घर के पास इकट्ठा हो गए. समाजसेवी लीलावती देवी, पंकज पासवान और अधिवक्ता अविनाश पासवान परिजनों को ढांढस बंधाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details