पलामूः जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के गुरहा में जमीन विवाद के चलते एक व्यक्ति की टांगी से काट कर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पलामूः जमीन के विवाद में चचेरे भाई को टांगी से काटा, आरोपी गिरफ्तार - पलामू में हत्या के मामले
पलामू में जमीन विवाद के चलते एक भाई ने चचेरे भाई की हत्या कर दी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार भी कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-रांची के इनकम टैक्स बिल्डिंग में लगी आग, तीसरे तल पर फंसे कर्मचारियों को निकाला
आज मिला शव
पुलिस अफसरों ने बताया कि गुरहा के अजय पासी का अपने चचेरे भाई उमेश उर्फ गुड्डू के साथ जमीन विवाद था. शनिवार देर रात अजय घर से निकल कर जा रहा था. इसी दौरान गुड्डू ने उसे पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की और टांगी से काट कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को घटनास्थल से 200 मीटर दूर फेंक दिया.
रविवार को मृतक का शव बरामद किया गया. चैनपुर थानेदार इंस्पेक्टर आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.