झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः जमीन के विवाद में चचेरे भाई को टांगी से काटा, आरोपी गिरफ्तार - पलामू में हत्या के मामले

पलामू में जमीन विवाद के चलते एक भाई ने चचेरे भाई की हत्या कर दी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार भी कर लिया है.

man killed his cousin due to land dispute in palamu
चैनपुर थाना

By

Published : Dec 20, 2020, 10:32 AM IST

पलामूः जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के गुरहा में जमीन विवाद के चलते एक व्यक्ति की टांगी से काट कर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-रांची के इनकम टैक्स बिल्डिंग में लगी आग, तीसरे तल पर फंसे कर्मचारियों को निकाला

आज मिला शव
पुलिस अफसरों ने बताया कि गुरहा के अजय पासी का अपने चचेरे भाई उमेश उर्फ गुड्डू के साथ जमीन विवाद था. शनिवार देर रात अजय घर से निकल कर जा रहा था. इसी दौरान गुड्डू ने उसे पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की और टांगी से काट कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को घटनास्थल से 200 मीटर दूर फेंक दिया.

रविवार को मृतक का शव बरामद किया गया. चैनपुर थानेदार इंस्पेक्टर आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details