पलामूः जिले के मोहम्मदगंज थाना अंतर्गत करारिया गांव में हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पलामूः हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की मौत, गांव में छाया मातम - पलामू में करंट लगने से युवक की मौत
पलामू में हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आने से एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई. इस घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है.
युवक की मौत
इसे भी पढ़ें-सरकार के रूख से किसान आक्रोशित, संसद के समक्ष विरोध
ग्रामीणों ने बताया कि करारिया गांव निवासी शमशाद खान का 26 वर्षीय पुत्र अजहर खान अपने रिश्तेदार के घर में लोहा का शीट चढ़ा रहा था. इसी दौरान वह 33 हजार हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. युवक को ग्रामीणों ने तत्काल चिकित्सक के पास पहुंचाया, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, गांव में भी कोहराम मचा हुआ है.