झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन से ऊबकर मछली मारने गया युवक, करंट लगने से मौत - पलामू में युवक की मौत

हुसैनाबाद थाना अंतर्गत मिर्जापुर गांव निवासी 30 वर्षीय निजसम अंसारी की मछली मारने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई. फिलहाल हुसैनाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

Youth died in Palamu, young man died due to electric shock, Palamu Police, पलामू में युवक की मौत, करंट लगने से युवक की मौत, पलामू पुलिस
निजसम अंसारी (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 12, 2020, 9:41 AM IST

पलामू: जिला के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत मिर्जापुर गांव निवासी 30 वर्षीय निजसम अंसारी की मौत हो गई. निजसम अंसारी दोपहर में घर के पड़ोस के पोखर में मछली मारने गया था. पोखर के पास बिजली का तार लगा हुआ था, जिसमें अचानक करंट आ गया. करंट की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

मछली मारने के दौरान हादसा

बता दें कि निजसम अंसारी विदेश में नौकरी करता था, वो कुछ महीने पहले ही घर आया हुआ था. उसे मार्च के आखिरी हफ्ते में वापस जाना था. लॉकडाउन की वजह से वो नहीं जा सका था. लोगों ने बताया कि लॉकडाउन में लगातार घर में रहने से वह बेचैन था. वह मनोरंजन और समय बिताने के लिए घर के पास ही पोखर में मछली मारने निकल गया.

ये भी पढ़ें-5 ड्रोन से हो रही रांची के हिंदपीढ़ी की मॉनिटरिंग, यहीं से हैं झारखंड में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज

गांव में मातम का माहौल

पोखर के पास बिजली के तार में करंट दौड़ जाने की वजह से उसकी जान चली गई. युवक की मौत से गांव में मातम का माहौल है. फिलहाल हुसैनाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details