झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: रेलवे स्टेशन में कार्यरत पोर्टर का शव रेल लाइन से हुआ बरामद, जांच में जुटी पुलिस - रेलवे लाइन पर मिला व्यक्ति शव

पलामू जिले में शनिवार को रेलवे स्टेशन में पोर्टर के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति का शव रेल लाइन से बरामद करने की बात सामने आई है. वहीं, यह दुर्घटना है या आत्महत्या इसकी जांच में पुलिस की टीम जुटी हुई है.

man dead body found on satbahini  railway track
रेलवे स्टेशन में कार्यरत पोर्टर का शव रेल लाइन से हुआ बरामद

By

Published : Aug 22, 2020, 12:03 PM IST

पलामू: जिले में शनिवार को सतबहिनी रेलवे स्टेशन में कार्यरत एक पोर्टर का शव रेल लाइन से बरामद किया गया. यह दुर्घटना है या आत्महत्या इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं, इस घटना की जांच में पुलिस जुट गई है.

रेल लाइन पर मिला व्यक्ति का शव
सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड के सतबहिनी रेलवे स्टेशन में कार्यरत पोर्टर उमेश रजवार का शव शनिवार की सुबह रेल लाइन पर पाया गया. पोर्टर उमेश रजवार सतबहिनी रेलवे स्टेशन के पास के गांव छतरपुर का निवासी था. ग्रामीणों के अनुसार, उमेश रजवार पारिवारिक कारणों की वजह से कई दिनों से तनाव में था. पोर्टर उमेश रजवार के संबंध में बताया जाता है कि शक्रवार रात से ही उसने सतबहिनी रेलवे स्टेशन पर डियूटी करने से इनकार कर दिया था, जिस जगह रेल लाइन पर पोर्टर उमेश रजवार का शव मिला है, उसी के ठीक सामने कुछ दूरी पर उसका घर है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि तनाव में उसने रेल से काटकर आत्महत्या कर ली होगी.

इसे भी पढ़ें-PMCH के सफाई टेंडर में गड़बड़ी, 2 अधीक्षकों पर गिर सकती है गाज

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर उंटारी रोड थाना पुलिस और आरपीएफ जपला पोस्ट मामले की जांच कर रहे हैं. पोर्टर उमेश रजवार सतबहिनी रेलवे स्टेशन में पोर्टर के पद पर कार्यरत था. उसका घर भी रेलवे स्टेशन के करीब के छतरपुर गांव में है. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. उमेश रजवार ट्रेन की चपेट में आया या उसने आत्महत्या की यह विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. उमेश के परिजनों का बूरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details