पलामू: जिले के हैदरनगर थाना के कबरा खुर्द गांव के ठाकुर टोला में बुधवार की सुबह एक ग्रामीण का शव मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर हैदरनगर पुलिस कबरा खुर्द गांव पहुंची.
हैदरनगर पुलिस को दी सूचना
शव की पहचान पंसा गांव निवासी 40 वर्षीय श्रवण बैठा के रुप में की गई है. परिजनों के अनुसार, मंगलवार की देर शाम खाना खाने के बाद श्रवण बैठा कबरा खुर्द गांव की ओर निकला था. बुधवार की सुबह ठाकुर टोला में एक स्थान पर ग्रामीणों के शव देखने के बाद हैदरनगर पुलिस को सूचना दी गई.