पलामू: जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र में जोगा टेढ़ी आहर से एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान उंटारी रोड के कल्याणपुर गांव के श्रवण पाल के रूप में हुई है. श्रवण पाल पिछले दो दिनों से लापता था.
दो दिनों से था लापता
परिजनों ने मंगलवार को पुलिस को जानकारी दिया कि श्रवण लापता है. मामले में पुलिस ने कई इलाकों में खोजबीन किया था मगर उसका पता नहीं चल पाया. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि आहर में एक शव है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पंहुचे परिजनों ने शव की पहचान कर ली. पुलिस ने शव को आहर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-सरयू राय ने शहर के निजी वाहन चालकों को सहयोग के लिए DC को लिखा पत्र