झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शादी के एक दिन बाद ही दूल्हे ने कर ली आत्महत्या, घर से कुछ दूरी पर मिली लाश - पलामू में युवक ने की आत्महत्या

पलामू में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने शादी के एक दिन बाद ही आत्महत्या कर ली है. युवक का पूरा परिवार दिल्ली से शादी के लिए आया था.

man committed suicide in palamu
शादी के एक दिन बाद ही दूल्हे ने कर ली आत्महत्या

By

Published : Apr 29, 2021, 12:43 PM IST

पलामूः जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक ने आत्महत्या क्यों की पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है. पुलिस को युवक का शव घर के पास ही मिला है.

ये भी पढ़ेंःरेलवे ट्रैक पर मिला 12 वर्षीय बच्ची का शव, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल युवक का पूरा परिवार शादी के लिए दिल्ली से आया था. शादी के एक दिन बाद ही एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर रही है. जानकारी के अनुसार सतबरवा के पिंटू कुमार गुप्ता 27 अप्रैल को शादी हुई थी. उसकी बारात बिश्रामपुर के लालगढ़ गई थी. गुरुवार की सुबह पिंटू का शव घर से कुछ दूरी पर बरामद किया गया.

सतबरवा थाना प्रभारी करमपाल नाग ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस हर बिंदू की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार पिंटू कुमार गुप्ता और उसके परिवार के सदस्य दिल्ली में रहते थें. शादी के लिए सभी घर आए हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details